October 31, 2024
IMG-20240627-WA0985

Salempur police station arrested the vicious accused with illegal pistol

शिकारपुर/सलेमपुर पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ इकबाल पुत्र फारूख निवासी चिरचिटा उर्फ चिट्टा को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।थाना प्रभारी अतुल कुमार चौहान ने बताया है कि बृहस्पतिवार को सलेमपुर पुलिस चिट्टा क्षेत्र में गस्त कर रही थी। उसी दौरान जेपी अस्पताल गेट के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस टीम ने उसको रोका तो वह भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने घेर कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही बताया कि थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर कोतवाली देहात, थाना सिंभावली, थाना खुर्जा देहात और थाना गुलावठी सहित जिले के अन्य थानों में मुकदमा पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *