November 6, 2024
IMG-20240414-WA0009

अलीगढ अंशुल राठौर विभाग संयोजक अलीगढ मण्डल के नेतृत्व में 13 अप्रैल को रात्रि 10 बजे तक मतदाता जागृत अभियान लोकसभा अलीगढ के महानगर विक्रम काॅलोनी सुरेन्द्र नगर आगरा रोड सासनी गेट तथा लोकसभा हाथरस के धनीपुर ब्लाक में डाॅक्टर की क्लीनिक मेडीकल स्टोर समाजसेविकाओं अधिवक्तागढ होटल दुकानदारों मौहल्ले के बुजुर्गों सामाजिक लोगों छात्रों सहित लोगों से जनसम्पर्क किया और वार्तालाप में अंशुल राठौर ने कहा मतदान एक पावन उत्तरदायित्व है शत प्रतिशत मतदान लोकतंत्र की सेवा है अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें राष्ट्र हित में देश की खुशहाली के लिये चुनें उस सरकार को जो संबल दे सहकार को साथ में कुशलपालसिंह मनी प्रतापसिंह महानगर मंत्री जन्मेश सिंह सह नगर विद्यार्थी प्रमुख ( RSS )संजीव कुमार सिंह आदि रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *