विवादित भूमि की पैमाइश के बाद दोनों पक्षो का हंगामा
कस्बे के कैराना बायपास रोड स्थित विवादित भूमि की पैमाइश के लिए पहुंचे तहसीलदार के समक्ष दोनों समाज के लोगों ने एकजुट होकर अपना पक्ष रखते हुए जमीन कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया तहसीलदार ने पूरे प्रकारण में जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया कस्बे के कैराना बाईपास पर स्थित भूमि पर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है उक्त भूमि पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्रिस्तान खसरा नंबर 1838, 1841, 1842 की भूमि व दलित समाज के लोगों ने अपनी पुजवा भूमि खसरा नंबर 1845 बताते हुए जिला अधिकारी से शिकायत करके कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की थी दोनों समाज के लोगों का आरोप है कि पूर्व पालिका अध्यक्ष सईद अहमद के परिजनों ने इस भूमि को भूमाफिया को बेच दिया है जहां पर यह लोग अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर उक्त प्रकरण की जांच एसडीएम कैराना को दी बृहस्पतिवार को तहसीलदार अर्जुन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे जमीन पर जांच के लिए पहुंची टीम की सूचना के बाद दोनों समाज के लोग मौके पर पहुंच गए और अपना-अपना पक्ष रखते हुए अधिकारियों के समक्ष निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया दोनों समाज के लोगों का कहना है की जालसाजी करके उनकी जमीन को अवैध रूप से प्लाटिंग करके बेचा जा रहा है अगर उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे वहां पर मौजूद दोनों समाज के लोगों को शांत करते हुए तहसीलदार अर्जुन कुमार ने कहा कि उनके साथ न्याय किया जाएगा पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी इस दौरान वहां पर यामीन, शहजाद, सलीम,अनवर,यासीन, छोटन, साजिद, विनोद, सुदेश, यशपाल, सतबीर, परविंदर, लोकेश कुमार, पिंटू सतवीर आदि लोग मौजूद रहे