आजमगढ़ रौनापार थाना के सुधीर कुमार पुत्र कान्ता राम निवासी ग्राम चांदपट्टी जनपद आजमगढ के खाते से 5,000 रूपये आवेदक के रिश्तेदार को हास्पिटल में एडमिट होने व दवा ईलाज कराने का झांसा देकर आनलाईन फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करा लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर फोन कर शिकायत संख्या 33104240046867 दर्ज कराया गया तथा जाँच से पैसे भिन्न-भिन्न खातों में जाना पाया गया। उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुए साईबर हेल्प डेस्क कम्प्यूटर आपरेटर पंकज यादव व आरक्षी रामेश्वर कुशवाहा थाना रौनापार आजमगढ़ द्वारा होल्ड हुए 5,000 रूपये विपक्षी के खाते में होल्ड करा दिया गया जिसे आज दिनांक को आवेदक के खाते में वापस कराया दिया गया है।