
प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने नैनी औधोगिक क्षेत्र उत्थान के लिए लोक सभा में आवाज उठाते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवतीनंदन बहुगुणा ने नैनी औधोगिक क्षेत्र को बसाया जिसमें आईटीआई टीएसएल बीपीसीएल रेमंड्स आदि कितनी फैक्टरियों में उस समय हजारों हजार लोग काम करते थे और पूरा क्षेत्र आबाद था लेकिन धीरे धीरे सभी फैक्टरी बंद हो गई। आज उनमें सिआर घूमते हैं । सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने लोकसभा में क्षेत्र कि बेरोजगारी समस्या के समाधान के लिए नैनी औद्योगिक क्षेत्र के पुनर्निर्माण कि मांग किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज का गुणगान किया और औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का वादा किया है।इस मांग पर युवाओं सहित आम लोगो ने आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।