बिजनौर । जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की नगर निकाय के कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूडा सेग्रीगेशन सहित सम्मिलित निर्धारित बैठक एजेंडे में निम्न विन्दु कर-करेत्तर राजस्व की वसूली सम्बन्धित विवरण पत्र, राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत निकायों को प्राप्त धनराशि के उपभोग की स्थिति,15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत निकायों को प्राप्त धनराशि के उपभोग की स्थिति, विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि के उपभोग की स्थिति, नगरीय निकायों में पेयजल पुर्नगठन योजना एवं सार्वजनिक/ शासकीय सम्पत्तियों पर अवैध अतिक्रमण से सम्बन्धित विवरण पत्र, कान्हा गौ-आश्रय स्थलों से सम्बन्धित विवरण पत्र नगरीय निकायों में नाला सफाई की अद्यतन स्थिति,नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था की अद्यतन स्थिति सहित स्वच्छ भारत मिशन उपरोक्त सभी विंदुओं पर गहन समीक्षा, उक्त के अंतर्गत कार्यों की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश दिए कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर छापेमार कार्रवाई करना सुनिश्चित करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी नगर निकाय को ससमय प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूडा सेग्रीगेशन पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य, स्ट्रीट लाइट आदि सहित का विवरण मिलान करते हुए अद्यतन करें। उन्होंने गत बैठक में दिए गए निर्देशों पर प्रभावी कार्यवाही न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए समयबद्ध कार्य करने के आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहकर कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का कार्य तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नए स्वीकृत आवासों के लिए जमीनी दस्तावेजों संबंधी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए। जो आवास ड्रॉप हो रहे है उनकी साक्ष्य के साथ औचित्यपूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध करें। पीएम स्वनिधि के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी निकाय ऋण वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें। जिन लोगों को ऋण वितरण किया जाना बाकी है, उनका आवेदन लेकर शीघ्र ऋण वितरण करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।