बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा में विगत 03 वित्तीय वर्ष के अन्तर्गत 50 लाख से अधिक व 50 लाख से कम लागत की निर्माण/परियोजनाओं तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, समाज कल्याण निर्माण निगम, यूपीसीएलडीएफ, सी. एण्ड डी.एस. के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जियोटैग फोटो के साथ आख्या शनिवार तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (निर्माण) एवं जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा), विभिन्न कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, समाज कल्याण निर्माण निगम, यूपीसीएलडीएफ, सी.एण्ड डी.एस. के अधीशासी अभियंता व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।