सोनभद्र। करमा ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों इंद्रावती देवी- प्र0अ0-कम्पोजिट विद्यालय करमा, सतेन्द्र कुमार सिंह- प्र0अ0-उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसिया ठकुराई व दयाराम यादव- प्र0अ0-कम्पोजिट विद्यालय कोइलहिया 31 मार्च, 2024 को सफलतापूर्वक सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत हो रहे हैं। करमा ब्लॉक के शिक्षकों के द्वारा रविवार को सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों के सम्मान में सम्मान व विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय करमा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, पूर्व माध्यमिक शिक्षक के मण्डल अध्यक्ष रविभूषण सिंह, समस्त एआरपी व सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों ने सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को आगे के समय को सुखमय ढंग से बिताने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आपने जो अपनी महत्वपूर्ण सेवा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में दी यह बच्चों के लिए, अभिभावकों के लिए काफ़ी सहयोगात्मक रहा तथा आपके द्वारा दिए गए शिक्षा से काफ़ी बच्चों ने अपना बेहतर भविष्य बनाया। कार्यक्रम में रविभूषण सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि, आपकी सेवा अमूल्य है और आपकी कमी को भी पूरा नहीं किया जा सकता है। हम आपके सुखमय जीवन कि कामना करते हैं। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री धीरेन्द्र पति तिवारी, घोरावल ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, एआरपी राजकुमार मौर्य, राधेश्याम पाल, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, राधेश्याम पाल, आशीष रंजन ने सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक हिफाजत हुसैन ने सेवानिवृत शिक्षकों से प्रेरणा लेने व उनके मार्ग पर चलकर सफल होने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में श्रीनारायण वर्मा, नितेश मौर्य, अभिषेक, देवेंन्द्र, संजय कुमार मौर्य, संतोष तिवारी, शिवपूजन सिंह, दीपक सिंह, बच्चे लाल यादव, अवधेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजय कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।