फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में हेड काउंट सर्वे की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों व आशा बहुओ को नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। डीआईओ डा. एस. के. सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आशाओं द्वारा नियमित टीकाकरण करने वाले बच्चों का सर्वे किया जाना बेहद आवश्यक है। जिसमे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार की जाये। डब्लूएचओ की मानीटर नीतू मिश्रा ने बताया कि हेड काउंट सर्वे के आधार पर बच्चे और गर्भवती की संख्या की गणना कर सत्र निर्धारित करते हुए बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण करें। उन्होंने के माइक्रो प्लान के बारे में भी बताया। बीपीएम आदित्य गुप्ता ने नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी दी तथा माइक्रो प्लान के अनुसार ही टीकाकरण करने के लिए कहा। बीसीपीएम राम प्रताप ने बताया कि आशा कर्मी घर-घर जाकर मकान की संख्या और सर्वे की तिथि भी अंकित करे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से बच्चों में संक्रामक रोग होने की संभावना भी काम हो जाती है। इस मौके पर शिवदेवी, आयशा , नीलम , रेनू शुक्ला, रेनू यादव, अनीता, राम कुमारी, सुमन ,अर्चना, संगीता, पूजा ,विनीता ,नंदिनी राजकुमारी, सर्वेश, रेनू वर्मा, स्वाती, मीनि दुलारी, विनीता, मिथिलेश,बिंदु, सीमा, मनीता ज्योतिमां ,दीक्षा अनुराधा, नेहा, सोनी ,रीना, ममता अपूर्वा ,नीति, शालिनी,आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।