May 19, 2024

बुलंदशहर। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक/मजदूर दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता सेवकों को सम्मानित कर उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी को स्वस्ति वाचन के साथ तिलक व पुष्पवर्षा कर, फूलमाला पहनाकर तथा भारत माता का चित्र और भगवा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
नगर के राजेबाबू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कहा कि प्रतिदिन सड़कों पर झाड़ू लगाकर तथा हमारे घर मोहल्ले के कूड़े का निस्तारण कर, हमारे शहर की शोभा बढ़ाने और हम सबके स्वास्थ्य और स्वच्छता हेतु नियमित कठिन परिश्रम करने वाले समस्त सफाई कर्मचारियों का योगदान अत्यन्त सराहनीय और सम्मानीय है। इसलिए प्रतिवर्ष राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर इन स्वच्छता सेवकों का अभिनंदन किया जाता है।
सम्मान समारोह में राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद के काला आम सिविल लाइंस क्षेत्र में कार्यरत दर्जनों सफाई कर्मियों को मस्तक पर तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर, भारत माता एवं भगवा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, सभी को सामूहिक रूप से स्वस्ति वाचन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्प वर्षा कर विशेष अभिनंदन किया। उपस्थित स्वच्छता सेवकों ने संगठन के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने कार्य को सदैव निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद में सफाई नायक विपिन कुमार सहित मालती देवी, रानी, कुसुम, आरती, भारत, संजय, विकास, सुरेश, बृजेश, राजेश, अजय, बॉबी, मोहित, मुन्ना, इकबाल आदि सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में काला आम चौराहा पुलिस चौकी प्रभारी केबल सिंह, राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह, नगर संयोजक विकास सिंह, न्यू गुप्ता, शुभांकर मांगलिक, टीटू कुमार, हिमांशु वाल्मीकि, पंकज शर्मा, राम अवतार लोधी, धनंजय सिंह, देव शर्मा, चाहत राजपूत, आकाश तितोरिया, सन्नी कुमार, शुभम सिंह आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *