राष्ट्र चेतना मिशन ने ग्राम नैथला निवासी 46 कारसेवकों का किया अभिनंदन।
बुलंदशहर। सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के कारसेवक सम्मान समारोह अभियान की कड़ी में ग्राम नैथला हसनपुर में 1990 और 1992 की कारसेवा के दौरान विभिन्न जेलों में रहे 46 रामभक्तों को सम्मानित किया गया। रामपुर मनिहारन एवं अन्य क्षेत्रों की जेलों में रहे कारसेवकों के अपने अनुभव भी साझा किए।रविवार को चोला रोड स्थित ग्राम नैथला के रामलीला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति संघर्ष में कारसेवकों के महत्वपूर्ण और निर्णायक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर जिले की ही तरह विभिन्न बाधाओं के बावजूद पूरे देश से अयोध्या पहुंचे लाखों कारसेवकों के पराक्रम से ही बाबरी ढांचा विध्वंस हुआ और आज भव्य प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव आया है।विशिष्ट अतिथि राष्ट्र चेतना मिशन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी तथा इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कमलेंद्र भारद्वाज ने भी संबोधित करते हुए सभी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी।
कार्यक्रम संयोजक एवं वर्तमान ग्राम प्रधान प्रियांक कौशिक एवं मनोज भारद्वाज ने संयुक्त रूप से मंच संचालन करते हुए सभी कारसेवकों का परिचय एवं स्वागत करते हुए अतिथियों के कर कमलों से श्रीराम जन्मभूमि का प्रतीक चित्र, भगवा अंग वस्त्र, फूलमाला भेंट कर अभिनंदन कराया। उसके उपरांत सामूहिक रूप से सभी को स्वस्ति वाचन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष सम्मानित किया गया।कार्यक्रम अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने आयोजक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के अनूठे प्रयास और अन्य सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में 46 कारसेवकों सहित उनके परिजन एवं सैकड़ों ग्रामीण भी सम्मिलित रहे।कारसेवक शिव कुमार शर्मा, शीलेश शर्मा, दीपक शर्मा, हिमांशु कौशिक, सुभाष शर्मा, भगवत स्वरूप शर्मा, कुलदीप गुप्ता, मनोज शर्मा, कुमरेश शर्मा, चिदानंद भारद्वाज, हरिओम शर्मा, ललित शर्मा, अवनीश शर्मा, त्रिवेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, भूपेश शर्मा, सुभाष शर्मा, गिरीश शर्मा, गंगा शरण शर्मा, हरेंद्र शर्मा, रामनिवास शर्मा, ऋषि लाला, संतोष पंडित, जितेंद्र तिवारी, रमेश, सुंदर लाल, सुशील, कुलदीप, प्रभु शंकर, बॉबी, पंकज, अखिलेश, मुकेश, मुन्ना लाल, दिनेश शर्मा, लवली, राहुल तिवारी, मुकेश, राकेश आदि उपस्थित रहे।व्यवस्थाओं में ग्राम प्रधान प्रियांक कौशिक, राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह, जिला संयोजक पिंटू गुर्जर, सह सचिव मयूर अग्रवाल, रवि पाल, चाहत पंडित, टिंकू गुप्ता, नितिन वशिष्ठ, धनंजय सिंह, देवेश शर्मा आदि सम्मिलित रहे।