October 30, 2024
Ram Mandir Pran Pratishtha Mahotsav celebrated at Gayatri Shaktipeeth Pachpedwa

Ram Mandir Pran Pratishtha Mahotsav celebrated at Gayatri Shaktipeeth Pachpedwa

गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा में मनाया गया राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह
आशुतोष चौधरी
पचपेड़वा (बलरामपुर)/ गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा पर राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। समारोह की शुरुआत प्रातः यज्ञ और हवन से हुई। इसके पश्चात जय राम श्री राम जय जय राम नाम से महिला मंडल की बहनों से एक घंटे तक संकीर्तन किया l अयोध्या से महोत्सव का सीधा प्रसारण डिजिटल माध्यम से एलसीडी स्क्रीन पर दिखाया गया। दोपहर में भोजन/प्रसाद के साथ पुनः शाम चार बजे से दीपयज्ञ संपन्न हुआ । समारोह में अंगद प्रसाद प्रजापति, राजेश कुमार अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, नवल किशोर चौरसिया, खेमराज चौरसिया, लीलाधर चौरसिया, मंजू जायसवाल, कृष्णावती जायसवाल, मीना श्रीवास्तव , महिला मंडल प्रभारी श्रीमती सीमा सोनी, पूजा कश्यप, केसरीदेवी, सुनीता जायसवाल, परिव्राजक रामकुमार जी, सहित तमाम गायत्री परिवार के परिजन उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *