भदोही। नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही के अंतर्गत कार्यरत समस्त अर्बन आशाओं, आदर्श विद्या मंदिर नई बाजार बीवी गुलौरा के छात्र-छात्राओं द्वारा संचारी रोग एवं दस्तक कार्यक्रम को लेकर रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से चलाए जा रहे कार्यक्रम से लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत नई बाजार के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी के साथ नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पकरी के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रभारी के सहयोग से संयुक्त रूप से संचारी रोग एवं दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एक जुलाई से 31 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा।
संचारी रोग अभियान कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए आदर्श विद्या मंदिर नई बाजार गुलौरा में पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली का नगर पंचायत नई बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि लालता प्रसाद सोनकर द्वारा सुबह के समय फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जहां पर उनके द्वारा मौजूद लोगों को संजरी रोग एवं दस्तक कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। रैली के कार्यक्रम का संचालन एवं सफल समापन तक में डॉ.प्रदीप कुमार शास्त्री डिस्ट्रिक अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर द्वारा किया गया। उनका सराहनीय योगदान रहा।