मनाया गया सपा मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन

0 minutes, 0 seconds Read

भदोही। समाजवादी पार्टी के ज्ञानपुर स्थित ज़िला कार्यालय में ज़िलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक काटकर व पौधारोपण करके भव्य कार्यक्रम आयोजन गया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लंबी उम्र की कामना की गई।
इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नौजवानों का मसीहा बताया गया। उनके मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए प्रदेश के विकास की तारीफ की गई। ज़िलाध्यक्ष ने वहां पर केक काटा और कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया और एक-दूसरे को बधाई दी गई। इसके बाद पौधरोपण किया गया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेत्री सरिता बिंद, प्रमिला यादव, नान्हक यादव, श्यामधर यादव बब्बू, देवा जायसवाल, सहित तमाम नौजवान समाजवादी साथी उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *