May 17, 2024
Rajya Sabha MP was the chief guest in the Vikas Bharat Sankalp Yatra program, workers gave a warm welcome

Rajya Sabha MP was the chief guest in the Vikas Bharat Sankalp Yatra program, workers gave a warm welcome

*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद रहीं मुख्यातिथि,कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*
स्थानीय जखनिया। आज जखनिया विकास खण्ड के ग्राम सभा सराय धनेश व गोदसइयां में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्यातिथि संगीता यादव (पूर्व विधायक व वर्तमान राज्य सभा सांसद)द्वारा माँ वीणा वादिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीता यादव ने कहा कि यह देश का यह अमृत काल चल रहा है, देश के जन सेवक सबके दुख सुख के साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का किसान, नौजवान, गरीब, शोषित, वंचित आदिवासी, माताओ, बहनों, छोटे उद्यमियों के जन कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ करोड़ों करोड़ों लोगों को मिल रहा है। वहीं सरोज मिश्रा जी ने दावे के साथ कहा कि जितना पक्का आवास, हर घर शौचालय, आयुष्मान कार्ड द्वारा लोगों का इलाज, हर गांव घर बिजली और छोटे उद्यमी को मोदी के गारंटी पर रोजगार करने के लिए पैसा किसानों को सम्मान निधि मिला है पूर्व की किसी सरकार ने इतना काम कभी नहीं किया है। मनोज यादव भाजपा मण्डल अध्यक्ष जखनियां ने कहा भारत की आत्मा देश के गांव में बसती है, जब तक गांव का हर व्यक्ति खुशहाल नहीं होगा देश विकसित नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में शपथ लेते ही अपना पूरा जीवन देश की जनता और गरीबों को समर्पित कर दिया। आज उनकी देन है देश गरीबों का उत्थान करते हुए प्रगति की राह पर चल पड़ा है। आज मोदी के नेतृत्व में देश खुशहाल हुआ है, भय, भ्रष्टाचार, आतंकवाद खत्म हुआ है और देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की आजादी के 100 वर्ष 2047 में पूरे होने जा रहे हैं, अपना देश विकसित देश बने और विश्व का सबसे मजबूत शक्तिशाली देश बने, और यह तभी सम्भव है जब सबका साथ मिलेगा, सबका विकास होगा। जिस कार्यक्रम में मनोज यादव, राजेश सोनकर ,सचिव  फैज अहमद,शैलेन्द्र दुबे,नवीन श्रीवास्तव,अंजनी कुमार सचिव पियूष कुमार सिंह,अशोक यादव ,ग्राम प्रधान सराय धनेश-स्वेता सिंह,गोदसइया ग्राम प्रधान राकेश यादव,(भुल्लन यादव),लक्ष्मण सिंह,कार्यक्रम संयोजक सुशील सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज यादव,  राजेश सोनकर,सुधाकर कुशवाहा,अशोक यादव, दीपक चौरसिया,हरकेश यादव, दुर्गविजय शर्मा,रामप्यारे सिंह, रमेश चौहान श्रीकेश गोड आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *