राजातालाब/-आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लगातार मादक पदार्थ,अवैध शराब,अवैध असलहे एव नकदी आदि के सम्बंध में संचलन के तहत सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को राजातालाब पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सूचना पर रानी बाजार पोखरे के पास स्थित सरकारी भांग की दूकान के सेल्समैन दिनेश जायसवाल 50 वर्ष निवासी रानी बाजार राजातालाब को पकड़कर चेक किया गया तो कब्जे से आठ सौ ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ।उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।पूछताछ के दौरान सेल्समैन दिनेश जायसवाल ने बताया कि भांग के साथ चोरी छिपे गाँजा भी बेच लेता हूँ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब रविकान्त चौहान,उप निरीक्षक गुलाब चन्द,कांस्टेबल शीतला प्रसाद यादव शामिल रहे।