October 18, 2024
7

\
दुल्लहपुर गाजीपुर ,बीते 28 तारीख को 5104 इंटरसिटी एक्सप्रेस में दुल्लहपुर में रेल यात्री को पत्थर द्वारा चोट लग जाने से गंभीर चोटें आई थी जिसका रेल यात्री ने मऊ जीआरपी में कंप्लेंट दर्ज करवाया था। जिसका संज्ञान लेते हुए मऊ आरपीएफ और जीआरपी ने दुल्लहपुर पहुंचकर के रेलवे ट्रैक से सटे क्षेत्र के सभी कोचिंग संस्थान गांव और स्कूल वालों को चेतावनी दी साथ में दुल्लहपुर थाने पर क्षेत्र के सभी कोचिंग संस्थानों के संचालक स्कूल संचालक और ग्राम प्रधानों को बुलाकर के भी समझाया गया और उन्हें सख्त हिदायत दिया गया कि अगर कोई भी नाबालिक बच्चा या बालिग आपके स्कूल की कोई भी छात्र इस तरह की गलती करता है। उसकी जिम्मेदारी कोचिंग संस्थान की होगी साथ में अगर नाबालिक बच्चा होगा तो उसके बदले उसके गार्जियन पर मुकदमा काम किया जाएगा इसलिए अपने गांव के अपने स्कूल के अपने कोचिंग के बच्चों को आप समझाइए ताकि इस तरह की घटना ना करें अगर इस तरह घटना करते हुए पकड़े जाएंगे तो उन पर विधि कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे ट्रैक के नजदीक न जाएं रेलवे ट्रैक को सदा संपार अथवा अंडरपास के माध्यम से ही पार करें भूल से भी साइकिल मोटरसाइकिल अन्य वाहनों से निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थान से रेल लाइन पर ना करें अगर इस तरह किसी के द्वारा कार्य किया जाएगा तो रेल अधिनियम की धारा 147, 153 ,154 वह 169 के तक दंडनीय इन धाराओं के आधार पर रेलवे ट्रैक से सटे गांव के लोगों को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यह सलाह दी गई कि आप अपने आवास के आसपास रखें अपने भारी वस्तुओं को सुरक्षित व निगरानी में रखें ताकि और असमाजिक तत्व इसका गलत इस्तेमाल न कर सके साथ में रेलवे ट्रैक के आसपास अथवा ट्रैक पर असमाजिक गतिविधि पर भी नजर रखने की सलाह दी आसमान गतिविधियों को देखते ही इसकी सूचना अभिलंब 139 ,112 जीआरपी आरपीएफ के मोबाइल नंबर पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *