सीतापुर। रेडिको खेतान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कंपनी के ही एक अधिकारी को उनके द्वारा बिलों में हेरा फेरी करने के आरोप में चार्रशीट दी है । वही दूसरी ओर हेरा फेरी करने वाले अधिकारी की पत्नी अनुराधा शर्मा ने सरोजिनी नगर लखनऊ थाने में एक तहरीर देकर कहा है कि उसके पति को जबरन फसाया जा रहा है। उन्होंने कंपनी के कई लोगों के खिलाफ फसाने का आरोप लगाया है। साथ ही लीगल अधिकारी विशाल शर्मा द्वारा अभद्रता किए जाने का भी आरोप लगाया है।
रेडिकों खेतान कंपनी कंदूनी के अधिशाषी अधिकारी हरीशंकर शुक्ल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि बीते दो वर्षों से कंपनी में सहायक प्रबंधक एडमिन के पद पर कार्य कर रहे उदित भट्ट के बिलों में कुछ हेरा फेरी की शिकायत एकाउंट टीम द्वारा मिली थी ।जिसकी जांच करने के लिए प्रधान कार्यालय दिल्ली से एक टीम भेजी गई थी ।जांच के दौरान उक्त अधिकारी उपस्थित नहीं हुए।जबकि उनको सूचना देकर बुलाया गया था।ऐसे में टीम को उक्त अधिकारी पर कुछ शक हुआ।
कंपनी के निर्देश पर कंपनी के लीगल अधिकारी विशाल शर्मा को उनके घर पर नोटिस देने के लिए भेजा गया जो कंपनी की गाड़ी से वहां पहुंचे और उनके घर बेल बजाई जिससे उनके पिता घर से बाहर निकल कर आए। पिता से पूछा कि उदित भट्ट कहां है,तो उन्होंने कहा वह घर पर नहीं है। वह तुरंत वापस लौट आए।
उक्त कार्यवाही से नाराज होकर उदित भट्ट ने अपनी पत्नी से थाना सरोजिनी नगर में विशाल शर्मा के खिलाफ अभद्रता की तहरीर दिला दी,जो की पूर्ण रूप से निराधार है।
अधिशासी अधिकारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया उदित भट्ट के बिलों की हेरा फेरी की जांच की जा रही है।और यदि जांच में वह दोषी पाए जाते हैं तो कंपनी उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करेगी।उनको
चार्रशीट दे दी गई है।