September 10, 2024

शिकारपुर / बुलंदशहर। मोदी सरकार ने किसानों और कांग्रेसियों को दिखा दिया है कि उनकी सरकार के लिए देश की महान हस्तियां राजनीति और पार्टी से ऊंची हैं। यह बात व्यापारी नेता व भाजपा के जिला महामंत्री संजय सिंह ने कही है।
रविवार को नवीन अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि देश के दो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का किया गया ऐलान मोदी सरकार के बहुत बड़े दिल के होने का सबूत देता है। चौधरी साहब के पोते रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने तो मोदी सरकार द्वारा दिल जीत लेने की बात कही है। वहीं, राव की पुत्री सुरभि वाणी ने मोदी सरकार के कदम को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने की बात कही है। उन्होंने तो मोदी के अंदर अच्छे मूल्यों और संस्कारों की बात तक कही है।
भाजपा नेता ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन को देश को कृषि में आत्मनिर्भर बनाने के किए गए कार्य के लिए यह सम्मान मिला है। भाजपा नेता ने एक पार्टी के बड़े नेता का नाम लिए बगैर कहा कि अब भी सीधे–सीधे वह मोदी की तारीफ करने में बच रहीं हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का भी डर सता रहा होगा कि अगर तारीफ कर दी तो पार्टी के अंदर, बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं से कैसे आंख मिला पाएंगी। अब लोकसभा चुनाव में वह मोदी की इस बल्लेबाजी की बुराई भी नहीं कर सकतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *