गाजीपुर।अपर जिलाधिकारी ने महाहर धाम शिव मंदिर का किया निरीक्षण।मालूम हो कि आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां को लेकर अपने मातहतों संग रूप रेखा तैयार किया।सावन में कांवरियों को शिव मंदिर में जल चढ़ाने में कोई दिक्कत न हो इसलिए जिला प्रशासन ने मुस्तैदी से कमर कस लिया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया कड़े दिशा-निर्देश।श्रावण मास में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन हुआ हाई अलर्ट,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन को आगामी त्यौहारों को देखते हुए तीर्थ स्थल एवं शिवालयों पर श्रावण मास में शिव भक्तों के लिए कोई दिक्कतें न हो,इसलिए निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से सुविधा मुहैया करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।महाहर धाम शिव मंदिर का शुक्रवार की देर शाम को अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया जहां साफ-सफाई, सुरक्षा,सड़क,प्रकाश,पेयजल,बैरिकेटिंग,सीसीटीवी कैमरा,से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्देश दिया,रात में उजाले के लिए हर खंभो पर लाइट लगाकर रोशनी का विशेष व्यवस्था करने का आदेश दिय।इस मौके पर सदर एसडीएम प्रखर उत्तम,कासीमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार,कासीमाबाद तहसीलदार जया सिंह, नायब तहसीलदार अनुराग यादव,सदर नायब तहसीलदार राहुल सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी,कासीमाबाद क्षेत्राधिकारी चोब सिंह,बीडीओ अनुराग राय,एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह,सचिव प्रभाकर पाण्डेय, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय,इंद्रासन सिंह,कानूनगो अमरनाथ,लेखपाल उपेंद्र कुमार,एसआई मुन्नालाल शर्मा,प्रवीण पटवा, विरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।