जहाँगीराबाद। गन्ने की बसंत कालीन बुवाई में सीओ 0238 प्रजाति में होने वाले लाल सड़न रोग के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए एक प्रचार रथ गुरुवार को गन्ना विकास परिषद से रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए जिला गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया।
गुरुवार को जहाँगीराबाद स्थित गन्ना विकास परिषद कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल ने गन्ने की प्रजाति सीओ 0238 के लाल सड़न रोग के बारे में बताया और कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए अनूपशहर, साबितगढ़, अनामिका व रजपुरा के गन्ना पर्यवेक्षक तीन दिन चलने वाले इस जागरूकता अभियान में अपने अपने इलाकों में प्रचार रथ के साथ रहेंगे। गन्ना पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक गांवों में घूमकर गन्ना किसानों को बसंतकालीन बुवाई में सीओ-0238 प्रजाति को सीओ-118, सीओएस-13235, सीओएलके-14201, सीओ-15023 व नव विकसित प्रजाति सीओएस-17231 से विस्थापित करने के लिए जागरूक करेंगे। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि शोध केंद्रों से जल्द ही नई प्रजाति का गन्ने का बीज भी मुहैया कराया जाएगा जो एक निश्चित अनुपात में किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर साबितगढ़ चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक ओंकार सिंह, अनामिका चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक आदेश तोमर, रजपुरा चीनी मिल के प्रबंधक सिकंदर शर्मा, अनूपशहर चीनी मिल के उप मुख्य गन्ना अधिकारी वीरपाल सिंह, देशराज सिंह, केपी सिसौदिया, सुरंजन कुमार, विनोद कुमार, ओमदत्त शर्मा, भवर सिंह, संतोष कुमार, उपेंद्र सिंह, रामनरेश यादव, सुमित कुमार, राहुल वर्मा, राजकुमार, अजीत कुमार, अरुण वर्मा, सतपाल सिंह, सुशीला देवी व मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।