July 27, 2024

महराजगंज तराई (बलरामपुर)
लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं से मतदाताओं की चुप्पी ने सभी दलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। हालांकि विभिन्न दलों के समर्थक जब चौक चौराहे नुक्कड़ व चौपाल पर इकट्ठा होते हैं तो केंद्र सरकार की अच्छाइयों एवं कमियों पर लोग अपनी-अपनी राय देने लगते हैं। किसी को मुफ्त राशन वरदान लगता है तो किसी को अपमान लगता है। तो किसी को स्वास्थ्य सेवा व शिक्षा व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन दिखाई देता है किसी को अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने में सरकार की असफलता अखर रही है। किसान सम्मन निधि लोगों को ऐतिहासिक मददगार योजना लगती है। वोटरों पर हर जगह एक चीज समान है कि वह हर दल कार्यकर्ताओं को भरपूर समर्थन देने का वादा करते दिखाई देते हैं। पंकज मिश्र से मतदाताओं से खास बातचीत की रिपोर्ट….
महराजगंज तराई में हरिहर नगर चौराहे पर एक होटल पर लोग बैठकर गरमा गरम बहस करते हुए दिखाई दिए। चुनाव में किसका जोर है सवाल पर शिव शंकर मिश्र कहते हैं कि जोर किसका है यह सब को दिखाई दे रहा है। फिर भी लोग जबरन जोर आजमाइश में लगे हैं न्याय प्रिय शासन भ्रष्टाचार मुक्त देश किसको नहीं चाहिए भले ही लोग खुलकर न बोले लेकिन वोट किसको और किस वजह से जा रहा है यह सबको पता है उनकी बात को बीच में ही काटते हुए राजू यादव ने कहा कि हमेशा वोट सिर्फ और सिर्फ विकास और हिंदुत्व पर जाएगा। प्रकाश चंद्र मिश्र बोले नौकरी छोड़ो पहले यह सोचो कि वर्षों का विवाद समाप्त होकर हमें रामलला का मंदिर मिल गया यह हमारे लिए ऐतिहासिक है। कुछ लोग चाय पीते पीते यह चर्चा कर रहे थे की वोटिंग नजदीक है लेकिन किसी भी दल का कार्यकर्ता गांव में नहीं आ रहा है समझ में नहीं आ रहा है किसको वोट दिया जाए दोनों की बातें सुनकर नन्द लाल ने कहा की इसमें सोचने की क्या बात है जो पार्टी कानून का राज लाई है।जिसने सड़कों को चमकाया गांव को विकास से जोड़ा उसका समर्थन करो।कैलाश यादव ने कहाँ की जो क्षेत्र का विकास करेगा उसी को मतदान किया जाएगा। बीच में चतुर्भुजी यादव बोले की जनता महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी से परेशान हो चुकी है। इन सभी मुद्दों को जहन में रखते हुए मतदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *