ज्ञानपुर थाना की पुलिस ने दो और ठग को कर लिया गिरफ्तार
भदोही। कूटरचित क्लोन चेक तैयार कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 45 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह मे शामिल 2 और अंतर्राज्यीय फ्रॉड मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसे पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
इस दौरान एसपी डॉ.अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा दो जुलाई को फर्जी क्लोन चेक तैयार कर कूटरचित हस्ताक्षर के माध्यम से जालसाजी करने वाले गिरोह के सरगना सहित कुल 4 शातिर जालसालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं
फ्रॉड के 45 लाख रुपए बैंक खाते में बरामद की गई थी।
गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों के संलिप्तता की जानकारी व गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। उक्त के क्रम में मंगलवार को थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम द्वारा फ्रॉड की घटना में प्रकाश में आए 2 और अंर्तराज्यीय जालसाजों अरुण कुमार राघव पुत्र स्व.राजेन्द्र सिंह राघव निवासी मकान नं.3835 प्रथम तल हाउसिंग बोर्ड कालोनी नीयर बीटा डेयरी थाना सेक्टर 8 फरीदाबाद जनपद फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी 29ए हुकुम विहार चन्द्र कालोनी निठौली एक्टेंशन थाना निहाल बिहार नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों ने ही शिकायतकर्ता के बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का फर्जी सिम चालू कराया था। पैसा स्थानांतरण के दौरान शाखा प्रबंधक को गुमराह करते हुए खुद को फर्जी तरीके से खाताधारक बताकर ट्रांजिशन के लिए अनुमति दिए थे।