कांधला।थाना क्षेत्र के गांव डुंडुखेड़ा में चल रहे सड़क पर निर्माण कार्य के दौरान एक चोर ने दस कट्टे सीमेंट के चोरी कर लिए। पुलिस ने कंपनी के अवर अभियंता की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए सीमेंट के कट्टे बरामदकर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव डूंडूखेड़ा में ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत लाखों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क में लगाई जाने वाले सामग्री गांव में ही एक मकान में रखी हुई है। शुक्रवार की रात्रि किसी अज्ञात चोर ने मौका पाकर दस कट्टे सीमेंट के चोरी कर लिए। कंपनी के अवर अभियंता ने पुलिस को शिकायतकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अवर अभियंता धीरज पुत्र रामकुमार शर्मा की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर मात्र कुछ ही घंटों में चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने सीमेंट के कट्टे हुए चोरी का खुलासा करते हुए कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव तीतरवडा निवासी हारुन पुत्र लतीफ को चोरी किए गए दस कट्टों सहित गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए चोर को जेल भेज दिया है।