हाथरस। एसपी निपुण अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैंकिग के दौरान कोटा रोड से नहरोई की तरफ जंगल खोडा हजारी से वाहन चोर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए कोटा रोड से नहरोई की तरफ जंगल खोडा हजारी से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाईकिल हीरो रंग काला बरामद हुई है । अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए उक्त अभियुक्त दिनांक 22 जुलाई 2024 को बागला जिला अस्पताल से चुराया गया था । तथा मोटरसाइकिल का नं0 बदलकर बेचने के लिए जा रहे थे । उक्त मोटरसाइकिल के चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना हाथरस गेट पर मुकदमा पंजीकृत है। प्रभारी निरीक्षक ने इनके नाम कन्हैया कश्यप पुत्र राजू कश्यप, राहुल पुत्र ओमवीर, कन्हैया पुत्र राज कुमार सिंह समस्त निवासीगण खेडा परसौली थाना चन्दपा जिला हाथरस के रहने वाले है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।