ललितपुर- पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने एस0डी0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं के बीच आग पर नियंत्रण करना सिखलाया। उन्होने सिलेण्डर में लगे रेगूलेटर से निकलने वाली गैस में आग लगाकर छात्र छात्राओं को सुरक्षित तरीके से आग पर काबू करना सिखलाया और उन्होने आगजनी घटनाओं पर कैसे नियंत्रण कर सकते हैं। इसका उन्होने उदाहरण पेश किया। पुलिस महकमें द्वारा छात्र छात्राओं को आग पर काबू सिखलाने की विधि पर प्राचार्य ने उनका आभार प्रकट किया और उन्हे विश्वास दिलाया कि छात्र आकस्मिक आगजनी घटनाओं पर सिखलाई गई विधि का प्रयोग करकें जन-धन की हानि से बचेगें।