हाथरस। रेवती मईया मेला के तीसरे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जो राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्तल के जन्म के अमृत बर्ष मे बृज कला केन्द्र के सहयोग से सम्पन्न हुआ। पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने मुख्य अतिथि पद से एवं ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मदनमोहन गौड़ एड. विशिष्ठ अतिथि पद से स्मृतिशेष समाजसेवी सुरेश चन्द्र आँधीवाल स्मृति सम्मान से इटावा के ओजस्वी अतिथि कवि बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा शब्दों को जोडकर काव्य पाठ करने बाले देश के एकमात्र आशु कवि अनिल बोहरे को सम्मानित करते हुए कहा कि कविता समाज में क्रान्ति लाने की ताकत रखती है। 9 अगस्त काकोरी घटना की शताब्दी आज हम मना रहे हैं तो इस क्रान्तिकारी कदम को उठाने की प्रेरणा पं रामप्रसाद बिस्मिल की कविताए भी दे रहीं थीं। आशु कवि अनिल बौहरे के संचालन में काव्य पाठ शुभारम्भ दीपक रफी ने दाऊ वन्दना से किया। बृज कला केन्द्र जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, राष्ट्रीय कवि संगम जिला प्रभारी डा भरत यादव, संयोजक अतुल आंधीबाल ने मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर तथा विशिष्ट अतिथि डा0 विकास शर्मा के कर कमलों से दाऊ मंदिर पुजारी की उपस्थित में सम्मत कवियों के साथ समाज सेवियों संजीव आँधीवाल आदि का समाज साहित्य सेवार्थ सम्मान करवाया।