वाराणसी/-उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन करेंगे।नामांकन से पहले पीएम मोदी 13 मई को रोड शो कर काशी की जनता से लोकसभा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लेंगे।वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो बेहद ही अहम माना जा रहा है।एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहे है,तो वही इसके बीच पीएम नरेंद्र मोदी काशी में मिनी भारत की झलक के बीच मेगा रोड शो करने वाले है।पीएम मोदी के इस रोड शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृहमंत्री अमित शाह,सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम,आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे सहित प्रदेश के कई मंत्री और एमएलसी शामिल रहेंगे।वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी और संगठन ने अपनी ताकत बनारस को सजाने में झोंक दी है।रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने बीएचयू से बाबा श्री काशी विश्वनाथ तक सजावट करवाया है। बीजेपी के झंडे,भगवा गुब्बारे और फूलों से रोड शो के पूरे मार्ग को बेहद ही आकर्षक रूप से सजाया गया है।पीएम मोदी का रोड शो के रूट को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि पीएम मोदी सबसे पहले वाराणसी एयरपोर्ट से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे।हेलीपैड से सीधे पीएम बीएचयू के सिंह द्वार पहुंच भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू करेंगे।काशी हिंदू विश्वविद्यालय से शुरू हुआ रोड शो लंका,अस्सी,शिवाला,सोनारपुरा ,मदनपुरा,जनगमबाड़ी,गोदौलिया होते हुए बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर पहुंच संपन्न होगी। बीएचयू से विश्वनाथ धाम करीब पाँच किलो मीटर के इस मार्ग पर करीब चार घंटे का रोड शो कर पीएम काशी जी जनता से जीत का आशीर्वाद लेंगे।काशी हिंदू विश्वविद्यालय से विश्वनाथ धाम तक पीएम मोदी के रोड शो में करीब पाँच लाख से अधिक जनता के शामिल होने का अनुमान है।रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ से जनता पीएम मोदी पर गुलाब और गेंदे के फूलो की वर्षा कर अपना आशीर्वाद देगी।पीएम के स्वागत में ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ विभिन्न चौराहों पर वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद से पीएम मोदी का स्वागत किए जाने की तैयारी हैं।वही बीजेपी बनारस में रोड सेंक दौरान मिनी भारत की झलक को भी प्रदर्शित करेगी।बीजेपी ने इसके लिए ग्यारह बीट के अंतर्गत करीब सौ प्वाइंट बनाया है।इन प्वाइंट पर देश के विभिन्न राज्य जैसे मराठी, गुजराती,बंगाली,तमिल,पंजाबी आदि समाज से जुड़े लोग अपने परंपरागत वेशभूषा में पीएम मोदी पर पुष्प बरसाएंगे।मिनी भारत की इस झांकी में मराठी समाज की महिलाएं नौ गाजी साड़ी,तो पुरुष तिलक और टोपी में पीएम का स्वागत करेंगे।वही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा में मुस्लिम समाज से जुड़े लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा करते दिखेंगे।रोड शो बीएचयू से प्रारंभ होने के बाद विश्वनाथ धाम पहुंच संपन्न होगी।वही पीएम मोदी रोड शो के उपरांत बाबा श्री काशी विश्वनाथ से आशीर्वाद लेंगे।