सासनी-7 अगस्त। पर्यावरण सुरक्षा हेतु हमें पौधों से धरा का श्रंगार करना होगा। तभी धरा पर हरियाली रहेगी और हमारे शरीर में प्राण रहेंगे। पर्यावरण सुरक्षा के लिए हरियाली तीज के मौके पर अपना जन्मोत्सव मनाते हुए वरिष्ठ पत्रकार मनोज वार्ष्णेय ने केएल जैन इंटर कालेज में पौधरोपण कर प्रकृति को हरा-भरा एवं पर्यावरण सरंक्षण के लिए अपने साथियों के साथ संकल्प लिया। साथ ही पौधों के नियमित देखभाल एवं उनकी सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी संकल्प लिया।
बुधवार को पौधरोपण के दौरान अध्यापक धर्मेन्द्र यदुवंशी ने कहा कि यदि हमें इंसान के रूप में प्रकृति ने जन्म दिया है तो हमें यह जिम्मेदारी भी बनती है कि प्रकृति ने हमारे जीवन को बचाने के लिए इस अमूल्य धरोहर पेड़-पौधों के संरक्षण एवं उनकी सुरक्षा प्रदान करें। उन्होंने पौधरोपण करने का संकल्प लेते हुए कहा कि यह पेड़, पौधे बड़े होकर कालेज परिसर में न केवल हरियाली बिखेरेगें बल्कि आने वाली पीढ़ी के जीवन को बचाने के लिए जीवनदाता के रूप में सुरक्षा कवच का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाएं। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन, आबिद हुसैन, प्रशांत दीक्षित, सुनील शर्मा, हिमांशु कुशवाहा, अंकित गौड़, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।