November 23, 2024
Pledge taken to eradicate drug addiction in temple premises

Pledge taken to eradicate drug addiction in temple premises

मंदिर परिसर में नशा उन्मूलन का संकल्प लिया गया
नानपारा/बहराइच l पांडवकालीन शिवालयबाग शिव मंदिर परिसर में साधु , सन्त , वैरागी , महंत , पीठाधीश्वर आचार्यों ने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों , प्रतिनिधियों के साथ सामुहिक भजन कीर्तन व हवन पूजन कर नशा उन्मूलन तथा जल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। महामना मालवीय मिशन , गायत्री परिवार , जय गुरुदेव परिवार , आर्य समाज , सनातन समाज , किसान परिषद व साधु संत कल्याण परिषद के प्रतिनिधि व पदाधिकारियों ने राम नाम भजन संकीर्तन व हवन का आयोजन किया।कार्यक्रम मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , नानपारा परिक्षेत्र व विशेषकर सीमावर्ती इलाकों में नशा का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है अबतक इसकी चपेट में आकर सैंकडो तरुण युवा बर्बाद हो चुके हैं इसपर नियंत्रण न पाया गया तो हालात भयावह होंगे। रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से नशा उन्मूलन महाअभियान से जुड़कर समाजिक जन-जागरण चलाए जाने का भी आवाहन किया। शिवालय बाग महंत वीरेन्द्र गिरी महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि , नशा समाजिक अभिशाप है साधु संतों का दायित्व बनता है कि वे गाँव-गाँव में प्रवास कर नशा से दूर रहने का लोगों को संकल्प दिलाए तथा अवैध नशा कारोबार से लोगों को दूर रहने का आवाहन करें तभी नशा पर पूर्ण नियंत्रण सम्भव हो सकेगा।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी किसान परिषद अध्यक्ष केशव पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सन्त समाज के राघव , मलमास पूरी , विनोद व लक्ष्मण दास , गायत्री परिवार से जुड़े प्रभात श्रीवास्तव , समाजसेवी मोनू जायसवाल , दीपू पोरवाल , वैभव , जिला प्रधान संगठन प्रवक्ता धीरेंद्र शर्मा , सिख समाज से जुड़े किसान नेता सुखविंदर सिंह , सरदार जसप्रीत सिंह , समाजसेवी अनिल पाण्डेय , किसान नेता महेंद्र सिंह , हरिओम शुक्ल एडवोकेट , पर्यावरणविद धमेन्द्र कांत व ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव तथा समाजसेवी एडवोकेट जयदीश श्रीवास्तव , ग्राम प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष तकम्म्स खां , किसान नेता तिलक राम वर्मा , निर्भय श्रीवास्तव समेत सैकड़ों सनातन धर्मी व समाजसेवी लोग उपस्थित रहे। तहसील प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हर्षित त्रिपाठी व राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य के द्वारा साधु संतों व विरक्त लोगो को कंबल ओढाकर तथा समाजसेवियों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *