November 24, 2024
4

महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौढा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सफाई कर्मी को पेरोल हर माह दे दिया जाता है। लेकिन गांवों में तैनात सफाईकर्मी काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं, गांव में दम तोड़ रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कारण अब ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है। नालियां चोक होने के कारण बरसात का पानी गांव से बाहर नहीं निकल पाता है। वहीं, लोगों के घरों का पानी भी गांव की गलियों में ही फैलता रहता है। ऐसे में वहां कीचड़ व जलभराव के कारण जहां नालियों का पानी काला पड़ गया है वहीं दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी है।ग्रामीण रमेश,सुरेश,आंधी, घनश्याम, चिनके आदि ने जिला पंचायत राज अधिकारी से गांव में स्वच्छता अभियान चला कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने बताया है की संबंधित सफाई कर्मी के खिलाफ जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *