महराजगंजतराई (बलरामपुर )/ तुलसीपुर सीएचसी के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई में इस समय फार्मासिस्ट की कुर्सी खाली पड़ी रहती है। मरीजो को दवा लेने में परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्रीय लोगों को मौजूद विभागीय लोगों ने बताया कि फार्मासिस्ट की ड्यूटी देवीपाटन मेले में लगी है। फार्मासिस्ट के गैर मौजूदगी में प्रशिक्षु से दवा वितरण कराया जा रहा है।सोचने का विषय यह है कि यदि एक माह तक मेले में फार्मासिस्ट ड्यूटी करेंगे तो महराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को दवा कौन देगा। क्षेत्रवासी जमुना प्रसाद, धनीराम, मेवालाल, अख्तर आदि लोगों ने फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाने की मांग मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की है। फार्मासिस्ट के ना आने के संदर्भ में डॉ बालमुकुंद मौर्य ने बताया कि उनकी ड्यूटी मेले में लगाई गई है। उनके स्थान पर जिन फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगी थी वह अपने कार्य स्थल पर नहीं पहुंचे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि व्यवस्था कराया जाएगा।