शैलेश कुमार सिंह शैलू के समर्थन दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया

0 minutes, 0 seconds Read

गैंसडी ( बलरामपुर)/विधानसभा गैंसडी से मोदी एवं योगी की नीतियों से प्रभावित होकर शैलेश कुमार सिंह शैलू के समर्थन में दर्जनों अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों ने सपा बसपा को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।
विधानसभा गैंसडी क्षेत्र के परसहिया गांव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मदन लाल जायसवाल की उपस्थिति में शैलेश कुमार सिंह शैलू विधायक के समर्थन में अल्प संख्यक अशरफ,निसार अहमद, बरकतउल्ला, निजामुद्दीन,वारिसअली, मोहम्मद हकीम व पिछड़ा वर्ग के राम निवास यादव,राम सनेही यादव,राम निवास यादव,राम सरुप यादव,उमेश यादव, कन्हई लाल यादव, चौधरी डाक्टर,राम सुफल यादव समेत दर्जनों लोगो ने सपा बसपा छोड़कर शैलेश कुमार सिंह शैलू के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के प्रतियाशी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राम कनोजिया , प्रभू राम,सेवक, लेखपाल,धनपति,लीलावती, हरीराम,सीतापति,नीता देवी,वकील, इंद्रावती समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता एवं महिला शक्ति उपस्थित रही।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *