फर्जी मुठभेड़ में कोतवाल सहित 14 के खिलाफ याचिका
कानपुर
फर्रुखाबाद जिले में एक महिला ने फर्जी मुठभेड़ में कन्नौज सदर कोतवाल सहित 14 लोगों के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की है। इसमें जिला जेल फतेहगढ़ में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज होने का दावा भी किया है। कोर्ट ने इस मामले में फतेहगढ़ कोतवाल से आख्या मांगी है।
जनपद कन्नौज कोतवाली सदर गांव हीरापुरवा निवासी अनीता ने सीजेएम कोर्ट में कन्नौज सदर कोतवाल अजय कुमार अवस्थी, दरोगा राकेश कुमार, दीपक कुमार, राजेश प्रताप सिंह, रोहित सिंह, सिपाही राजू, कुलदीप शर्मा, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, के खिलाफ अर्जी दायर की है।साथ ही, शिवशंकर शुक्ला, उपदेश कुमार, विवेक, जिला जेल के जेलर अखिलेश कुमार भी शामिल हैं। इसमें बताया कि पुत्र विनोद राजपूत व देवर का पुत्र दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ हत्या का मुकदमा कन्नौज सदर कोतवाली में दर्ज हुआ था। दोनों मुकदमे में वांछित चल रहे थे।
पुत्र व भतीजे को आत्मसमर्पण के लिए ट्रेन से 27 जून को कन्नौज ला रही थी। खुदागंज के पास मजिस्ट्रेट चेकिंग में पुत्र विनोद व भतीजा दीपक बिना टिकट के पकड़ गए। दोनों को जिला जेल फतेहगढ़ भेज दिया गया। 28 जून को सभी लोग जिला जेल से पुत्र व भतीजे को बलपूर्वक निर्धारित समय से पहले पकड़कर अपने साथ ले गए।