October 31, 2024
1

कांधला कस्बे के गंगेरू रोड कॉलोनी में पीछले 10 दिनों से पालिका की ओर से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण और बार बार पालिका को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला तो आज लोगो का गुस्सा फूट पड़ा ।
गौरतलब है कि इन दिनो पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में हालांकि 2 दिन से हल्की बारिश जरूर हुई है लेकिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है अगर इतनी भीषण गर्मी में पानी की किल्लत हो जाए तो क्या हाल होगा कांधला कस्बे की आधा दर्जन कॉलोनी में पिछले कई दिनों से पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है कॉलोनी वासियों ने पानी की किल्लत होने की शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है
शायद ये पहली बार है जब पानी की तंगी से परेशान लोगो ने किसी चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की है।
इसी तरह की दिक्कत कस्बे के टीचर्स कॉलोनी, मोलानान, डांगडुगरा, बाईपास कॉलोनी में भी फिलहाल पानी की दिक्कत आ रही है अब क्या लोगो को इस प्रकार अपनी आवाज उठानी होगी।
फिल्टर का पानी घर घर देने का वादा करने वाले चेयरमैन साहब फिलहाल तो आपके आने से पहले जेसा पानी मिल रहा था वही दे दो।
चेयरमैन साहब अगर इस तरह लोगो का यकीन खोते रहे तो इस आवाम का आपकी तरफ़ से दिल टूट जाएगा आपसे काफी उम्मीदें है कि आप कांधला का विकास करेगे जब इस बारे में चैयरमैन नजमुल इस्लाम से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की दो दिन से टंकी की मोटर फुखी हुई थी आज पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *