ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर रोजाना लगातार रक्तदान कराती आ रही है। इसी क्रम में आज तीसरे दिन भी समिति की तरफ से सजदा बेगम निवासी गोविंद नगर जिनका हीमोग्लोबिन 2.9 ग्राम था और प्लेटलेट्स भी काफी कम थी आज फिर से ब्लड उपलब्ध कराया मातृशक्ति प्रियंका निवासी अजीतापुरा ने ब्लड बैंक पहुंचकर महिला मरीज सजदा बेगम को पहली बार रक्तदान किया। ग्राम विजयपुरा (पूराकला) निवासी सुशीला बिलगइया जो जिला चिकित्सालय में भर्ती है और डॉक्टर ने इनको रक्त की कमी बताई लेकिन परिवार में कोई देने योग्य सक्षम नहीं था और जो सक्षम थे उनका ब्लड ग्रुप उनके मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला जिससे महिला के परिजन काफी परेशान हो रहे थे तो जब इसकी जानकारी समिति के वरिष्ठ सदस्य को हुई तो उन्होंने तत्काल महिला मरीज को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए संपर्क किया जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत विजय कुमार से संपर्क होते ही उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक आकर महिला मरीज को पहली बार रक्तदान किया और मानवता की मिसाल पेश की। दोनों मरीज के परिजनों ने रक्तदाता और जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) का हदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि आज आपकी समिति की वजह से हमारे मरीज को ब्लड की व्यवस्था हो पाई है इसका हम जिंदगी भर आपके और आपकी समिति के आभारी रहेंगे और कहा जब भी भविष्य में आपको हमारी जरूरत पड़ेगी तो हम आपकी समिति के लिए रक्तदान अवश्य करेंगे।
इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, कन्हैयालाल रजक, चन्दन सिंह अहिरवार, बलराम राज, रवि पटेरिया रहे।