November 25, 2024
5

बलरामपुर/रंगों का त्योहार होली एवं ईद उल फित्र को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से रविवार को उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में कोतवाली उतरौला परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह यादव ने किया।बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आये होलिका दहन संचालक एवं ग्राम प्रधान, सभासद व सम्भ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय दूबे ने विभिन्न क्षेत्रों से आये सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं चौकी प्रभारियों से क्षेत्र में त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयोजकों ने त्योहार के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की बात कही। जहां भी कूडादान नही है वहां रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने की मांग की। इसके साथ ही पानी सप्लाई हेतु प्रयोग किये जाने वाले टैंकरो की भी साफ सफाई के साथ पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ विद्युत तारों की ऊचांई पर बिशेष ध्यान दिए जाने, ढीले तार को तत्काल सही कराये जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने त्यौहार को हर्षोल्लास एवं परम्परागत तरीके व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता, सभासद विजयपाल वर्मा, राजकुमार कौशल (पांडे), विकास गुप्ता, संतोष कसौधन, सोनू चौरसिया, शुभम चौरसिया, राजेंद्र सैनी, दुर्गा प्रसाद, अल्ताफ, रोहित राज, दीपक चौधरी, मौलाना जमील अहमद, मौलाना मोहम्मद अख्तर रजा, मोहम्मद अबरार, सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *