October 18, 2024
1

दुल्लहपुर-गाजीपुर,स्थानीय थाना क्षेत्र में अग्रिम पर्व दुर्गा पूजा और रामलीला पर्व को देखते हुए उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया के मौजूदगी में थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने पीस कमेटी की बैठक की ।पर्व को लेकर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि कमेटी अपना वालंटियर बना ले साथ में जगह-जगह पुलिस भी तैनात रहेंगे।सकरी गली में बड़े-बड़े साउंड, तेज गति में आवाज और फुहड़पन गानों में सावधानी बरतें और लोगों से अपील करें कि शांतिपूर्वक पूजा पाठ बकायदे मनाए। थाना अध्यक्ष ने कहा कि न नवरात्र के समय सारे मीट मांस की दुकान बंद रहेगी। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया ने
कहा कि यह त्यौहार हिंदू भाइयों का सबसे पवित्र त्यौहार है जिसमें हर वर्ग के लोगों को मिलजुल कर मानना चाहिए। ऐसे त्योहारों में राजनीति और रंजिश को त्याग कर शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाना चाहिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके बीच का ही कोई लड़का शराब पीकर आता है और बवाल करता है जिससे माहौल खराब हो जाता है और भुगतान पूरे लोग को पड़ता है ऐसा कत्तई न होने दें ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर होगी और कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी साथ ही जरूरत पड़ने पर जेल भी जाना पड़ सकता है मेले में ऐसे लोगों को पुलिस बख्सेगी चाहे वह भले ही कमेटी का सदस्य हो । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दुल्लहपुर क्षेत्र के बहलोलपुर, जलालाबाद, सिखड़ी में रामलीला होती हैं। जिसमें जलालाबाद की रामलीला ऐतिहासिक है जहा हिंदू मुस्लिम मिलकर त्यौहार को मानते हैं।और रामलीला में किरदार निभाने हैं साथ ही दुल्लहपुर, नायकडीह, जखनिया में रेलवे फाटक है।जहाँ तेज साउंड ना लगाएं क्योंकि साउंड की आवाज तेज होने पर ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं देती है ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका रहती है लेकिन बहुत से लोग रेलवे फाटक को ऐसे ही क्रॉस करते हैं। साउंड की आवाज कानों में गुजने के बाद ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं देगी। ऐसे में साउंड ना लगाएं। जिस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता, नीलकंठ पेट्रोल पम्प से राहुल साहू, रामअवध कुशवाहा, नाहर सिंह, प्रमोद वर्मा, शैलेंद्र पांडे, निखिल यादव, कुलदीप शर्मा, रामचरण गुप्ता, बलराम कुशवाहा, रामायण चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *