September 16, 2024

महराजगंज तराई (बलरामपुर )/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।इसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित 60 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं भी वितरित की गई।इसके अलावा स्वास्थ्य कार्ड का पंजीकरण,वितरण व टीकाकरण किया गया। डॉ बालमुकुंद मौर्य ने बताया कि सभी मरीजों का बेहतर इलाज करने के साथ ही आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।इसके साथ ही कई प्रकार की निशुल्क जांच भी की गई।साथ ही बारिश के मौसम में मरीजों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह दस बजे से मेला आयोजित किया गया। डॉक्टर बालमुकुंद मौर्य ने बताया की बारिश के मौसम में मच्छरों से बचाव जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *