21 रेलवे के छोटे स्टेशन के साथ बड़े स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेनो से यात्री कर पाएंगे सफर

0 minutes, 1 second Read

जरवल/बहराइच l गोण्डा के सांसद कीर्तिबर्धन सिंह व केन्द्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण,वन एवम जलवायु परिवर्तन विदेश मंत्रालय ने विलिंद के देउस्कर प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर,व आदित्य कुमार मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ को एक पत्र लिखा है जिसमे श्री सिंह ने लिखा है कि गोण्डा से लखनऊ चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को करोना के समय में उसका संचालन बन्द हो गया था l अभी तक चलने की नौबत नहीं आई, जबकि उस पैसेंजर ट्रेनों से दैनिक यात्री तो सफर करते ही थे गरीब तबके के यात्रियों को उस पैंसेजर ट्रेनों से बड़ा सहारा भी था जो करोना के समय बंद कर दी गई थी l जबकि उस ट्रेनों हजारों यात्री हर रोज गोण्डा से लखनऊ साथ ही बभनान-गोण्डा के मध्य मनकापुर स्टेशन से राम की धर्म नगरी अयोध्या को जोड़ता है l गरीब व माध्यम वर्ग के हजारों यात्री सफर करते थे उस ट्रेन के बन्द हो जाने से बड़ा सवाल था जनहित व रेलवे की आय को लेकर रेलवे के सक्षम अधिकारियों को इस सम्बंध मे पत्र भी लिख चुके है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने लिखे गए पत्र में दर्शाया है कि पैसेंजर ट्रेनों के चलने से गोण्डा से लखनऊ के बीच पड़ने वाले 21 छोटे स्टेशन तथा तमाम बड़े स्टेशनों के लिए गरीब तथा मध्यम वर्ग के यात्री भी अपना सफर तो आसानी से करेगे हो रेल विभाग की भी काफी आय होगी।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *