कासगंज/आपको बता दें कि शरद ऋतु में सोरों तीर्थ स्थल में लगने वाली पंचकोसी परिक्रमा के चलते लाखों की संख्या में
श्रद्धालुओं गाना देर राशि शुरू हो गया जिसके चलते सुरक्षा के लिए परिक्रमा मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन ने पानी, लाइट औरशौचालय जैसी सभीजरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं। यह परिक्रमा हर वर्ष मार्गशीर्ष माह में आयोजितकीजाती है।जिलाप्रशासन इसकी तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बुधवार को परिक्रमा की शुरुआत वराह भगवान के मंदिर शुरू हुई।जिसमें भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया।भगवान वराह कीपूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद भगवान वराह की पूजा-अर्चना कर अपने आध्यात्मिक अनुभव को संजोया। इस आयोजन ने एक बार फिर से सोरों की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को उजागर किया। जगह-जगह दानदाताओं ने भंडारा श्रद्धालुओं के व्रत को देखते हुए फल का व्यवस्था की तथा भंडारे के रूप में पूरी हलवे का साथ प्रसाद वितरण किया इस बार लाखों की संख्या में सोरों तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।