November 24, 2024
12

महोबा चरखारी। बंगलादेश के अल्संख्यकों के साथ हो रही बर्बरता पर देश में आक्रोश दिखाई दे रहा है और यह आक्रोश सोसल मीडिया से चलता हुआ अब जन सामान्य तक पहुंचा है। कस्बा चरखारी के ऐतिहासिक डयोढ़ी गेट पर कस्बा के लोगों ने बांगलादेश के अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द करते हुए देश के प्रधानमन्त्री को ज्ञापन भेजा है।
पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत के आवाहान पर आयोजित विरोधप्रदर्शन कार्यक्रम में व्यापारियों’ अधिवक्ताओं’ जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस ने बंगलादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिन्दुओं पर हो रहे जुल्म की निन्दा की तथा देश के प्रधानमन्त्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम चरखारी डॉ० प्रदीप कुमार को सौंपते हुए बंगला देश में सेना भेजते हुए अलख्संख्यकों पर हो रहे जुल्म को समाप्त कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौपे जाने के पूर्व पूर्व सांसद सहित मौजूद लोगों ने ʺहर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नाराʺ की आवाज बुलन्द की। इस मौके पर पूर्व सांसद राजपूत ने कहा कि हमारा धर्म इंसानियत का धर्म है और बंगलादेश सहित गाजा’ फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार की कठोर निन्दा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें मानवादियों की जमात बनाना है। हम शैतानियत को हावी नहीं होने देंगे। इस मौके पर एक ओर जहां उन्होंने नरसंहार की निन्दा की वही बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए कमर कसने का आवाहान लोगों से किया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द दमेले ने कहा कि अन्याय के खिलाफ विरोध होना जरूरी है। अधिवक्ता मनोज पाठक ने कहा कि उचित न्याय के लिए हमारी सरकार को मदद के लिए आगे आना होगा। अधिवक्ता मदनपाल ने आयोजित कहा राजपूत हमेशा ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं। पाल ने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण होना चाहिए हम विश्व के कल्याण की कल्पना की सोच रखते हैं। सभा को अखिलेश’ कुलदीप भटनागर’ कैलाश ताम्रकार ने भी संबोधति किया तथा अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले की निन्दा की। कार्यक्रम के दौरान सुभाष अग्रवाल’ अजीज नेता’ हरिहर मिश्रा’ मुहम्मद गुलाम’ सभासद मुस्तफा खान’ पीयूष खरे’ राम महाराज’ व्यापारी रामजी सोनी’ रामबाबू गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद गुप्ता’ चौकी प्रभारी सनय कुमर पुलिस बल के साथ तैनात रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवकता नबी अहमद खां ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *