गोंडा। मंगलवार को गीता चैरिटेबल फाउंडेशन की डायरेक्टर गीता पांडे के द्वारा फिर से सामाज में एक सराहनीय कार्य किया गया। उनके प्रयास से गुणगांव से निशुल्क सेवा में बस बुक कराके 50 महिलाओं को व 30 पुरुषों को राम लाल का दर्शन करने के लिए अयोध्या लाया गया। वहां से आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने गीता पांडे का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन्हीं के सहयोग से हम लोग श्री राम लाल का दर्शन कर पाए हैं। उसके बाद श्रद्धालुओं को गोंडा लाया गया यहां पर भी उन्हें कुछ मंदिरों का दर्शन कराया गया। तत्पश्चात गोंडा में गीता चैरिटेबल फाउंडेशन के नाम से जो संस्था बनाई जा रही है उसको भी दिखाया गया और उसके बारे में सभी को जानकारी दी गई। गीता पांडे के द्वारा समाज में बहुत सारे पुनीत कार्य कराई जा रहे हैं। उनके द्वारा बहुत सारी गरीब बेटियों की शादी भी कराई गई। इस मौके पर रामप्रताप मिश्रा, जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला एडवोकेट, देव प्रकाश ओझा, संदीप कुमार तिवारी, नीरज तिवारी, संतोष कुमार ओझा, देवांग मिश्रा, राजा मिश्रा, निक्की मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।