संवाददाता क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजा तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो उड़ीसा से गांजा की खेप लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विश्वास उर्फ राज, सौरभ सिंह उर्फ सोनू और सकलेन राजा खान उर्फ रफ्तार के रूप में हुई है। यह तीनों ही उड़ीसा, उत्तर प्रदेश के बरेली और फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। इनके पास से 80 किलो फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 12 लाख बताई जा रही है। गांजा के इस खेप को यूपी नंबर की स्विफ्ट गाड़ी में डालकर लाया गया था। डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर संजय कौशिक की टीम को इसके बारे में सूचना मिली थी। उस सूचना के आधार पर हैदरपुर हॉस्पिटल के पास ट्रैप लगाया गया और वहां से दो लोगों को पकड़ा गया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें से प्लास्टिक के बैग मिले। इसके अंदर गांजा भरकर रखा हुआ था। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया। फिर इनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी को भी पकड़ा गया। पूछताछ से पता चला कि सकलेन राजा खान केमिस्ट्री से एमएससी की पढ़ाई कर चुका है। शॉर्टकट से पैसा कमाने के चक्कर में यह गलत लोगों के संपर्क में आ गया और यह गांजा तस्करी करने लगा। उड़ीसा में गांजा सस्ते रेट पर मिलता है और इसकी कीमत दिल्ली और एनसीआर में काफी महंगी होती है। इसलिए तस्कर इसकी खेप बाहर से लाते हैं।