फरियादी के शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर विवाद का कराया समाधान

0 minutes, 0 seconds Read

भदोही। फरियादी के शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी विशाल सिंह स्थलीय निरीक्षण कर उभयपक्षों के मध्य विवाद का समाधान कराया। मंगलवार को नगर के काशीपुर स्थित मोहल्ले के शिवकुमार पुत्र स्व.दशमनंदन के प्रार्थना पत्र की जिलाधिकारी विशाल सिंह व उपजिलाधिकारी शिव प्रकाश यादव द्वारा स्थलीय व अभिलेखीय जांच की गयी। प्रार्थी शिवकुमार विपक्षी सुशील, राजन व सुनील पुतगण स्व. शिवपूजन के मध्य पूर्व के समझौते के अनुसार मतभेद था। जिसे मौके पर जिलाधिकारी विशाल सिंह व उपजिलाधिकारी भदोही शिव प्रकाश यादव के नेतृत्व में दोनो पक्षों के मध्य भूमि विवाद को निस्तारित किया गया। जिसमे दोनों पक्षों ने सहमति से पूर्व सुलह के अनुसार अपने-अपने वैधानिक अंश पर निशानदेही करा दी गयी व दोनो पक्षों द्वारा सुलह के अनुरूप एक-दूसरे का रास्ता ना रोकने के लिए सहमति व सुलह भी किया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *