गैड़ास बुजुर्ग ( बलरामपुर)/ गैड़ास बुजुर्ग विकास खंड के न्याय पंचायत पुरैना बुलन्द की मासिक शिक्षक संकुल बैठक गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय पुरैना बुलन्द में आयोजित हुआ। एआरपी कल्लू भारती द्वारा 5 प्वाइंट टूल किट का प्रयोग, समस्त शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से सभी बच्चों का माह में एक बार आकलन, निपुण संबाद के उपयोग के लिये शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाना, शिक्षकों को दीक्षा एवं युट्युब के माध्यम से साझा किया जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का अवलोकन एवं अध्ययन, नवीन नामांकन एवं छात्र-छात्र की उपस्थिति में वृद्धि हेतु घर-घर अभिभावकों से संपर्क अभियान चलाया जाना, कक्षा एक के नोडल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा दीक्षा एप से स्कूल रीडीनेस प्रशिक्षण ऑन करने के संबंध में, दीक्षा एप पर स्कूल मेपिंग सहित अन्य आवश्यक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
शिक्षिका पल्लवी सक्सेना द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। मोहम्मद फिरोज, जगमोहन, अमित कुमार भारती, शिवकुमार, इंदिरा यादव, सुशील गुप्ता, मनोज कुमार, भुवनेश प्रताप सिंह, मोहित वर्मा, जय प्रताप त्रिपाठी, सुभाष चंद्र गुप्ता, विजय कुमार, पंकज कुमार, रमेश चंद्र प्रजापति समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।