November 22, 2024
IMG-20240208-WA0258

पलवल : पलवल जिला सचिवालय के सभागार में आज पोलियो अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नेशनल पल्स पोलियो अभियान 3 मार्च से शुरू किया जाएगा। जिले को पोलियो मुक्त करने की दिशा में सभी विभाग मिलकर कार्य करें।
सिविल सर्जन नरेश गर्ग ने बताया कि जिले में 3 मार्च से 5 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। पहले दिन बूथ एक्टिविटी होगीं। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर ही पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले में 884 बूथ बनाए गए है। जिसमें लगभग 1 लाख 85 हजार 436 बच्चों को इस राउंड में दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 4 मार्च और 5 मार्च को डोर टू डोर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 47 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। जो कि सभी स्लिम एरिया,कंस्ट्रक्शन साइट और भट्टों पर जाकर बच्चों को कवर करेगीं। उन्होंने बताया कि 72 ट्रॉस्पिट टीम भी बनाई गई है। जो कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर आने वाले बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाएगीं।

बैठक में सीएमजीजीए आश्रय सिंघल,डिप्टी सिविल सर्जन डा.योगेश मलिक, डॉ रामेश्वरी ,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष , पंकज , डॉ विशाल,जिला किशोर स्वास्थ अधिकारी डॉ पुष्पा शहरी स्वास्थ्य सलाहकार डॉ अनु,किशोर स्वास्थ्य सलाहकार मनीष कुमार,विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ संजीव,क्षेत्रीय समन्वयक आशु गुप्ता, ज़िला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी सग़ीर अहमद, पीओ नूपुर दलाल, बाल कल्याण अधिकारी सीता,इण्डियन मिल्ट्री ऐकडमी डॉ मंजु गुप्ता साहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *