वाराणसी/-रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर नेशनल हाईवे हेरिटेज मेडिकल कालेज के मुख्य गेट के पास कालेज द्वारा एक पुलिस चौकी बनवाया गया था जिसका भव्य शुभारंभ फिता काटकर पूर्व पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट मुथा अशोक जैन ने किया था लेकिन शुभारंभ के बाद भी बीते लगभग एक माह तक लोकार्पित पुलिस चौकी पर ताला लटका रहा जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा और ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं होती रही।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोकार्पण के बाद नवसृजित पुलिस चौकी न खुलने व ताला बंद रहने के बाबत अलग-अलग समाचार पत्रों ने अपने अपने समाचार पत्र में “पुलिस चौकी पर लटका रहता है ताला” नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो उसका संज्ञान पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने लिया और लोकार्पित पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों को बैठने का दिशा निर्देश जारी किया जिसके बाद नवसृजित पुलिस चौकी का ताला शुक्रवार को खुला और चौकी प्रभारी भदवर विनीत कुमार गौतम चौकी में बैठना शुरू कर दिए।लेकिन चौकी के समीप व चौकी के दीवाल पर लगा बोर्ड लोगो को भ्रमित करता नजर आ रहा है,चौकी के समीप व दीवाल पर लगे बोर्ड में लिखा गया है कि “पुलिस चौकी हेरिटेज मेडिकल कालेज भदवर” जो कि वाराणसी कमिश्नरेट के रिकार्ड में है ही नही,फिर न जाने कैसे पूर्व पुलिस आयुक्त बीते 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को इसका भव्य शुभारंभ फिता काटकर कर दिये।भव्य शुभारंभ के अवसर पर जिले के बड़े बड़े आला अधिकारियों से लेकर प्रभारी निरीक्षक रोहनिया व चौकी प्रभारी भदवर भी उपस्थित रहे बावजूद किसी अधिकारी द्वारा बोर्ड को बदलने का फरमान जारी नही किया गया है जो लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।वही इस बाबत सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव कुमार शर्मा का कहना रहा कि लोकार्पित नवसृजित पुलिस चौकी भदवर पर चौकी प्रभारी भदवर बैठना शुरू कर दिए हैं जल्द से जल्द भ्रमित कर रहे चौकी के समीप लगे बोर्ड को भी बदलवा दिया जायेगा वाराणसी कमिश्नरेट के रिकार्ड में “पुलिस चौकी हेरिटेज मेडिकल कालेज भदवर” है ही नही जो रिकार्ड में है पुलिस चौकी भदवर उसी नाम का बोर्ड लगवाया जायेगा जिससे लोगो को सही जानकारी मिल सके कि आखिरकार यही पुलिस चौकी भदवर है।