November 25, 2024
चित्र संख्या 002

बहराइच l राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ टीम फखरपुर की अति आवश्यक मासिक बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र गजधारपुर में आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने की। वैठक में विभिन्न सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश मिश्र ने कहा विभाग पहले सभी शिक्षक समस्याओं का निदान करें जबतक शिक्षक समस्याओं का निदान नहीं होता है तबतक अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जारी रहेगा और आदरणीय जिला नेतृत्व के निर्देश के अनुसार उचित पटल पर समस्याओं को रखा जाएगा। वैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाश्वत कलहंस ने कहा अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति और प्रार्थना सभा की फोटो भेजने जैसे विभाग द्वारा नित नए फ़रमान सभी शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचाने की सोची समझी रणनीति-/साजिश है। जिला अध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ऐसे अव्यवहारिक आदेश जो सेवा नियमावली के विरुद्ध है पूर्णतः विरोध करता है।
महामंत्री उमेश ने कहा ऑनलाइन फेस उपस्थिति/प्रार्थना सभा में फ़ोटो से महिला शिक्षिकाओं, शिक्षकों/बच्चों की उपस्थिति क्यों जबकि अन्य विभागों में ऐसा नहीं है। प्रेम कुमार अवस्थी संगठन मंत्री, मनोज गुप्ता कोषाध्यक्ष, अनुभव मिश्र संयुक्त महामंत्री,अवधेश वर्मा उपाध्यक्ष ,शिरीष श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, पूजा सिंह, शशांक सिंह, विजय कुमार पांडेय, मंत्री,अनुपम गुप्ता संदीप राय, योगेश कुमार, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *