November 25, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। विश्व विख्यात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक वन माफिया हर डिस्ट्रिक का अलग-अलग माफिया होता था। आज यूपी में माफिया राज खत्म आज जनता नही माफिया डरती है। सपा-कांग्रेस जात पात के नाम पर गरीब मजदूर व किसानों का वोट लूटते थे। कभी इन्होंने गरीबो की मुसबतो को नही समझा गरीबो का मकान नही बनवाया, गरीबो की चिंता नही की। सपा के राज में बहन बेटियां सुरक्षित नही थी, व्यापारी सुरक्षित नही रहे।
भदोही में आए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीता मैया, हरिहरनाथ, सेमराधनाथ व मां विंध्यवासिनी के चरणों मे प्रणाम करते हुए भदोही के ऊंज थाना के पास प्रचंड गर्मी में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं काशी वाला हूँ और काशी वालो के लिए भदोही तो अपना ही गढ़ है। कहा मुझे पक्का विश्वास है कि अगर मैं आपसे कुछ भी न मांगू तो भी आप भोग देकर भारी बहुमत के साथ यहां से कमल दिल्ली भेजने वाले हैं लेकिन आज मैं आपके पास आया हूँ आपसे आशीर्वाद मांगने। प्रधानमंत्री ने विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि भदोही का चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है लोग पूछ रहे हैं की भदोही में यह टीएमसी कहां से आ गई है। कहा कांग्रेस का तो पहले से ही यूपी में कोई वजूद नही है और सपा भी मां चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नही है सूपड़ा साफ हो चुका है। कहा भदोही में यह सपा वाले मैदान छोड़ कर भाग गए है। सपा-कांग्रेस के लिए जमानत बचाना मुश्किल हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा टीएमसी बंगाल में तुष्टिकरण का जहरीला तीर राजनीति करती है। टीएमसी रामन्दिर को अपवित्र बताती है। टीएमसी राजनीत यानी रामनवमी मनाने पर प्रतिबंध लगाना। टीएमसी राजनीत यानी बंगलादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना। टीएमसी राजनीत हिंदुओं की हत्या, टीएमसी राजनीत महिलाओं पर अत्याचार करना। टीएमसी नेता कहते है कि हिंदुओं को गंगा में डुबोकर मार देंगे। कहा सपा सरकार में यूपी में आतंकी संगठन सीमी पर मेहरबान थी। कई जगह बम धमाके हुए लोगो की जाने गईं। कहा यूपी में पहले वाली बुआ का इनको पहचान गई तो इन्होंने बंगाल की नई बुआ को लाया। समाजवादी शहजादे ने अपनी नई वाली बुआ से यह नही पूछा कि यूपी के लोग बंगाल जाते है तो टीएमसी के लोग गाली क्यों देते हैं। कहा यह वही लोग है जो भगवान राम को काल्पनिक बताते हैं। सपा और टीएमसी वाले कभी मंदिर बनने देते क्या आज हमारे आंखों के सामने भगवान राम की मंदिर है। कहा रामलला जब कैद में थे तब हमें पीड़ा होती थी। सपा नेता कहते है कि राम मंदिर बेकार है। कांग्रेस के शहजादे कोर्ट के फैसले को बदलकर फिर से राम मंदिर में ताला लगवाना चाहते हैं, रामलला को फिर से टेंट में रखना चाहते हैं। कहा इनके मनसूबे को कभी कामियाबी मत होने देना उन्हें जवाब जरूर देना। प्रधानमंत्री ने कहा यह बीजेपी ही है जो अयोधया में भव्य मंदिर बनाया, बनारस में बाबा भोले नाथ का धाम संभाला है और मां विध्यवासिनी का धाम भी बनवायेगा। कहा मैं विंदयवासिनी के आशीर्वाद से यह अभियान रुकने वाला नही है। प्रधानमंत्री ने उपलब्धि गिनाते हुए कहा की बीजेपी ने दिन रात मेहनत कर यूपी की क्षवि बदली है आज यूपी की पहचान एक्सप्रेवे से हो रही है। यूपी में 6 एक्सप्रेवे है और 5 बन रहे है। बन्सर्स से हंडिया तक 6 लेन बन चुका है। मछली शहर से बनारस तक नेशनल हाइवे का काम हो रहा है। आज यूपी में 17 एअरपोर्ट है। बीजेपी सरकार में चारो तरफ विकास हो रही है। विकास के कामो का फायदा किसानों व कालीन उद्योग को मिलेगा। कहा आपको गर्व होगा हमने जो नया संसद भवन बनाया है उसमें भदोही की कालीन लगी हुई है। कहा भदोही के कालीन को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट ओडिओपी वन टु वाली पुलिस में ऊपर रखा है। बीजेपी सरकार में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना बहोत तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा मैं मां विंध्य वासिनी के चरणों मे खड़ा हूँ मैंने अपने लिए घर नही बनवाया हूं लेकिन 4 करोड़ गरीबो का घर जरूर बनवाया हूं। 14 करोड़ लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया हूं, शौचालय बनवाया। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। मुफ्त गैस सिलेंडर दिया, गरीबो का चूल्हा जलता रहे गरीब परिवार भूखा न रह जाय। ढाई करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के स्तर पर 70 हजार करोड़ रुपया मिल चुका है। कहा मैं काम गिनाने नही आया हूँ मैं अगले पांच वर्षों में क्या होगा यह गारंटी देने आया हूँ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, ज़िलाध्यक्ष दीपक मिश्रा व प्रत्याशी विनोद बिंद ने अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जनपद सहित अन्य जनपदों से लगभग 10 लाख लोग आए हुए थे पूरा पंडाल व आस-पास का क्षेत्र उमड़ पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *